मुंबई : दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी अपनी मां की तरह ही एक बेहतर अदाकारा हैं। इतनी कम उम्र में ही उन्होंने अपने बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। जाह्नवी इन दिनों काम से रिलैक्स अपने दोस्तों के साथ एंज्वॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी खूब फोटोज छाईं हुई हैं।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
हाल ही में जाह्नवी ने अपने हाथ पर एक टैटू बनवाया है, जो काफी सुर्खियों में है। उनके इस टैटू में लिखा है – I love you my labbu। ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि ये लब्बू कौन है। जाह्नवी से सोशल मीडिया यूजर्स पूछ रहे हैं कि आखिर लब्बू कौन है और इस शब्द का क्या मतलब है?
तो आपको बता दें कि ये लब्बू कोई नहीं बल्कि खुद जाह्नवी कपूर ही हैं।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
उनकी मां श्री देवी प्यार से जाह्नवी को लब्बू कहकर पुकारती थीं। बीते दिनों मां श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा लिखा एक लेटर शेयर किया था, जिसमें I love you my labbu. You are the best baby in the world.
Instagram पर यह पोस्ट देखें