स्टार प्लस का टीवी सीरियल अनुपमा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो है। टीआरपी की लिस्ट में हमेशा अनुपमा नंबर वन पर बना रहता है। सीरियल की कहानी अनुपमा, वनराज, काव्या और अनुज के इर्दगिर्द घूमती है।
View this post on Instagram
सीरियल की लीड एक्ट्रेस अनुपमा फेम रुपाली गांगुली रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं। भले ही सीरियल में वो सीरियल में एक से बढ़कर साड़ियों में नजर आती हैं लेकिन रियल लाइफ में वो अपने आउटफिट पर पानी की तरह पैसों को बहाती हैं।
View this post on Instagram
बीते दिनों ही रुपाली ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो पिंक कलर के लंहगे में नजर आई थीं। उन्होंने साथ में खूबसूरत सी नथ कैरी की थी और हाथ में ज्वैलरी पहनी हुई थी। रुपाली की इन तस्वीरों को बहुत पसंद किया गया।
अगर आप भी रुपाली के इस लहंगे को खरीदना चाहती हैं, तो ऑनलाइन ऑडर कर सकती हैं। लेकिन इसकी कीमत जानकर हैरानी होगी। इस लहंगे को शीला सातुर ने डिजाइन किया है। रुपाली का ये लहंगा चंदेरी सिल्क के कपड़े से बना है जिस पर गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई है। लहंगे के संग खूबसूरत सा दुपट्टा भी है जिसे हाथ से बुना गया है। दुपट्टे पर गोल्डन रंग का बॉर्डर है।
इस लहंगे की कीमत 22 हजार रुपये है। तकरीब 4 ग्राम सोने की कीमत में ये लहंगा मिल रहा है।