बीते दिनों ही कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी रचा ली। अब कैट और विक्की की शादी के कुछ दिनों बाद ही रणबीर कपूर को अपनी शादी की चिंता सताने लगी है। आइये जानते हैं क्या है मामला।
View this post on Instagram
बीते कल ब्रह्मास्त्र फिल्म का मोशन पोस्टर लॉन्च हुआ। इस मौके पर फिल्म के लीड स्टार्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहुंचे थे। ऐसे में मीडिया ने रणबीर कपूर से पूछ लिया कि सर आप कब शादी करने वाले हैं ? इस पर रणबीर ने कहा, ‘क्या हमने पिछले एक साल में कई लोगों की शादी होते नहीं देखी? मुझे लगता है कि हमें इसे देख खुश होना चाहिए।’
इसके तुरंत बाद रणबीर ने आलिया से पूछा कि हमारी शादी कब होगी। इस पर आलिया ने जवाब देते हुए कहा कि ये सवाल मुझसे क्यों पूछ रहे हो। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आलिया और रणबीर अगले साल शादी कर सकते हैं।