मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को अपने पापा धर्मेंद्र की तरह ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। सनी देओल की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। फिल्मों में उनका गुस्सैल रुप दर्शकों को खूब भाया। उनके डायलॉग्स वो तो दर्शकों को मुंहजुबानी याद है। सनी देओल रियल लाइफ में भी काफी गुस्सैल स्वभाव के हैं। कई बॉलीवुड अभिनेता की उनसे दुश्मनी हो चुकी है।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का नाम सनी देओल के दुश्मनों की लिस्ट में शामिल है। हालांकि दोनों ने एक साथ जानी दुश्मन फिल्म में काम कर चुके हैं। दोनों के बीच दुश्मनी की वजह बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन। रवीना का अक्षय के साथ ब्रेकअप हुआ था और सनी रवीना के साथ एक फिल्म में काम कर रहे थे। सनी और रवीना में अच्छी दोस्ती होने लगी तो रवीना ने अक्षय से मिले धोखे के बारें में सनी देओल को बताया था। जिससे सनी इतने आग बबूला हो गये कि सनी अक्षय से लड़ने ही पहुंच गए थे। जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था।
सनी और आमिर खान बीते 31 सालों से एक दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं। साल 1991 में आमिर और सनी के बीच अनबन हो गई थी। उस वक्त दोनों की फिल्मे घायल और दिल एक ही दिन रिलीज़ हुई। फिल्म रिलीज से पहले आमिर खान ने सनी देओल से कहा था कि वो घायल की रिलीज डेट बदल ले लेकिन सनी देओल नही माने। जिसके बाद आमिर खान और सनी देओल दोनों को फिल्मफेयर की ओर से ‘बेस्ट एक्टर’ के अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया। आमिर को ये बात रास नहीं आई और ऐसा हुआ कि दोनों एक दूसरे के दुश्मन हो गये।
अजय देवगन के साथ सनी देओल की दुश्मनी लीजेंड ऑफ भगत सिंह फिल्म के वक्त हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल अपने भाई बॉबी को लीड रोल दिलवाना चाहते थे लेकिन अजय के चलते ऐसा मुमकिन नहीं हुआ।
अनिल कपूर के साथ भी सनी देओल का झगड़ा हो चुका है। साल 1989 में फिल्म ‘जोशिले’ में अनिल और सनी ने पहली बार साथ में काम किया था। लेकिन इस फिल्म के क्रेडिट में अनिल का नाम सनी से पहले दिखाया गया जिस बात से सनी नाराज हो गए। लेकिन असली लड़ाई तब हुई जब दोनों ने फिल्म ‘राम अवतार’ में दोबारा साथ काम किया। इस फिल्म के एक सीन में सनी को अनिल का गला दबाना था। फिर क्या था सनी को अपनी बीती बात याद आ गई और उन्होंने अनिल का गला पूरी ताकत से दबाया।
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी सनी देओल के गुस्से का शिकार हो चुके हैं। फिल्म डर के बाद 16 सालों तक सनी ने शाहरुख खान से बात नहीं की थी। साल 1993 में जब फिल्म डर में सनी देओल, शाहरुख खान और जूही चावला साथ में काम कर रहे थे। इस फिल्म में सनी और जूही लीड रोल में नजर आये थे, जबकि शाहरुख खान ने फिल्म में निगेटिव किरदार निभाया था। इस फिल्म में हीरो से ज्यादा शाहरुख के नेगेटिव रोल का पसंद किया गया था। सनी देओल को इस फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर काफी नाराज थे। इसी मुद्दे पर उनकी यश चोपड़ा से काफी बहस भी हुई। सनी पाजी गुस्से से लाल हो गये। उन्होंने गुस्से में अपने हाथ पॉकेट में डाल दिए और उन्हें पता ही नहीं चला कि कब गुस्से में उन्होंने अपने पेंट ही फाड़ ली।