मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख अपने लाड़ले बेटे आर्यन खान की वजह से मुसीबत में पड़ गये हैं। ड्रग्स मामले में आर्यन 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में हैं। जिसकी वजह से शाहरुख की अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग भी रुकने वाली है। एक लंबे वक्त के बाद शाहरुख इस फिल्म के जरिये पर्दें पर वापसी करने वाले थे लेकिन अब बेटे के कारण शूटिंग की डेट को पोस्टपोन करने की बात सामने आ रही है।
सोशल मीडिया पर एक ओर जहां शाहरुख खान को खूब ट्रोल किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मुसीबत की इस घड़ी में शाहरुख के फैंस उनके साथ खड़े हैं। उनका सपोर्ट करने के लिये फैंस मन्नत यानि की शाहरुख खान के बंगले पर पहुंचे हैं। उनके बंगले के बाहर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें किंग खान के फैंस हाथों पोस्टर लिए बाहर खड़े नज़र आ रहे हैं। उस पोस्ट पर लिखा है, ‘दुनिया के हर कोने से हम आपके फैन आपसे बेइंतहा प्यार करते हैं। इस परीक्षा की घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं। अपना ख्याल रखें किंग’। इसके अलावा ट्विटर पर भी लोग किंग ख़ान को सपोर्ट कर रहे हैं और उनके समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं।
Take Care Of Yourself & Family @iamsrk
We are always with You
As You Say, “Sab Sahi Ho Jaayega”#WeStandWithSRK #WeStandWithAryanKhan pic.twitter.com/knjFMWGUi6— Arijit | KKR 💜 (HBD Armaan) (@SRKian_Arijit) October 5, 2021
कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शाहरुख का सपोर्ट किया है। उनके बेस्ट फ्रैंड सलमान खान दुख की इस घड़ी में अपने परिवार के साथ शाहरुख के घर पहुंचे थे।
This too shall pass 🙏🤲
Everything will be fine soonAlways with @iamsrk and family.@teamsrkfc#WeStandWithSRK #WeStandWithAryanKhan pic.twitter.com/iDT14dvGz1
— Kishor (@Kishor54782878) October 5, 2021
Another Glimpse Of Unconditional Love Of SRKians For Our King @iamsrk in this tough time.
Sab Sahi Ho Jaayega ♥️#WeStandWithSRK #WeStandWithAryanKhan pic.twitter.com/fyGmrq48w0
— Arijit | KKR 💜 (HBD Armaan) (@SRKian_Arijit) October 5, 2021