Tuesday, September 17, 2024
HomeBollywood7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में रहेंगे शाहरुख खान के लाड़ले...

7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में रहेंगे शाहरुख खान के लाड़ले आर्यन खान

मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ड्रग्स मामले में आर्यन खान 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में ही रहेंगे। यानि की तीन दिनों तक किंग खान के लाड़ले को हिरासत में रहना पड़ेगा।

मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ड्रग्स मामले में आर्यन खान 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में ही रहेंगे। यानि की तीन दिनों तक किंग खान के लाड़ले को हिरासत में रहना पड़ेगा।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आर्यन के फोन से पिक्चर्स चैट के रूप में कई लिंक्स मिले हैं, जो अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स ट्रैफिकिंग की ओर इशारा करते हैं। एनसीबी ने तो आर्यन सहित सभी आरोपियों के लिए 11 अक्टूबर तक रिमांड मांग की थी। आर्यन, अरबाज और मुनमुन की रिमांड पर बहस के दौरान ASG अनिल सिंह ने कहा था कि चैट के जरिये पता चल रहा है कि इसमें इंटरनेशनल कार्टेल की मिलीभगत है।

उन्होंने कहा कि साजिश की परतें खोलने की जरूरत है। इनके पास से प्रतिबंधित पदार्थ मिले हैं, इनसे मिली जानकारी पर कुछ और गिरफ्तारी की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular