Friday, September 20, 2024
HomeBollywoodधर्मेंद्र से सालों बाद मिली मुमताज, पत्नी प्रकाश कौर ने किया स्वागत

धर्मेंद्र से सालों बाद मिली मुमताज, पत्नी प्रकाश कौर ने किया स्वागत

मुंबई : 60-70 के दशक में धर्मेंद्र और मुमताज दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार रहे चुके हैं। बॉक्स ऑफिस पर इन सितारों की मौजूदगी ही फिल्म के हिट होने की वजह बन जाती थी। दोनों से साथ में चांद का पालना, मेरे हमदम मेरे दोस्त, आदमी और इंसान, लोफर और झील के उस पार जैसी फिल्मों में साथ में किया। धर्मेंद्र और मुमताज की जोड़ी उस वक्त की हिट जोड़ियों में से एक थी।

मुंबई : 60-70 के दशक में धर्मेंद्र और मुमताज दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार रहे चुके हैं। बॉक्स ऑफिस पर इन सितारों की मौजूदगी ही फिल्म के हिट होने की वजह बन जाती थी। दोनों से साथ में चांद का पालना, मेरे हमदम मेरे दोस्त, आदमी और इंसान, लोफर और झील के उस पार जैसी फिल्मों में साथ में किया। धर्मेंद्र और मुमताज की जोड़ी उस वक्त की हिट जोड़ियों में से एक थी।

एक लंबे वक्त से मुमताज फिल्मी दुनिया से दूर हैं और अपनी बेटी के साथ लंदन में रहती हैं। इसी बीच बीते रविवार को मुमताज अपनी बहन के साथ अचानक से धर्मेंद्र के घर पहुंची। जिन्हें देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान धर्मेंद्र के साथ उनकी पत्नी प्रकाश कौर भी मौजूद थीं। दोनों ने मिलकर मुमताज और उनकी बहन का जोरदार तरीके से स्वागत किया।

इनकी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आयी हैं, जिसमें चारों बहुत खुश नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में मुमताज, उनकी बहन, प्रकाश कौर और धर्मेंद्र दिख रहे है। इस दौरान प्रकाश कौर ने मुमताज और उनकी बहन के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। सभी ने घंटों तक आपस में खूब बातें की और अपनी पुरानी यादें ताजा की। इसके बाद मुमताज एक्टर जैकी श्रॉफ और सिंगर आशा भोसले से भी मिलीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular