Meenakshi Seshadri: 80-90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Seshadri) आज अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। 16 नवंबर 1963 को मीनाक्षी का जन्म झारखंड के धनबाद में हुआ था। एक लंबे वक्त से मीनाक्षी फिल्मों को अलविदा कह चुकी हैं।
मीनाक्षी शेषाद्री हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। भले ही मीनाषी अभी फिल्मों से दूर हैं लेकिन दर्शक की वो आज भी फेवरेट हैं। बर्थडे पर जानते हैं मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Seshadri) से जुड़ी खास बातें-
मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Seshadri) ने मात्र 17 की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था, जिसके बाद से ही उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे। मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Seshadri) ने फिल्म पेंटरबाबू से अपने सिने करियर की शुरुआत की थी लेकिन उन्हें पहचान फिल्म हीरो से मिली थी।
View this post on Instagram
हीरो में मीनाक्षी शेषाद्री बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ के साथ नजर आयी थीं। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को बहुत ज्यादा पसंद किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था। इस फिल्म के बाद मीनाक्षी रातोंरात सिनेमा जगत का चमकता हुआ सितारा बन गईं। फिर तो मीनाक्षी ने कई बड़े डायरेक्टर, प्रोड्यूसर्स और एक्टरों के साथ काम किया। उन्होंने अपने करियर में ‘दामिनी’, ‘घातक’, ‘घायल’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘आदमी खिलौना है’ समेत कई हिट फिल्मों में काम किया है।
मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Seshadri) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम मशहूर गायक कुमार शानू के साथ जुड़ा था। उस वक्त कुमार शानू शादीशुदा थे। दोनों के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन दोनों का प्यार किसी मंजिल तक नहीं पहुंच सका। डायरेक्टर राज कुमार संतोषी भी मीनाक्षी शेषाद्रि को बहुत पसंद करते थे। एक इंटरव्यू के दौरान राज कुमार संतोषी ने बताया था, हां, मैं उनसे प्यार करता था और उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था।
साल 1995 में मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Seshadri) ने इनवेस्टमेंट बैंकर हरीश मायर से शादी कर ली थी और फिल्मों से दूरी बना ली थी।