Thursday, April 25, 2024
HomeBollywoodलता दीदी के बर्थडे पर उनका 22 साल पुराना गाना हुआ रिलीज

लता दीदी के बर्थडे पर उनका 22 साल पुराना गाना हुआ रिलीज

मुंबई : सुरों की मल्लिका महान गायिका लता मंगेशकर आज अपना 92वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। हर कोई उन्हें लता दीदी के नाम से पुकारता है। उनके जैसी ना कोई गायिका थी और नहीं होगी। उनकी मधुर आवाज कानों में रस घोलती है। लता दीदी ने केवल एक भाषा में नहीं बल्कि कई भाषा में अनेकों गाने गायें। उनके जन्मदिन के मौके पर विशाल भारद्वाज ने लता दीदी का 22 साल पुराना गाना रिलीज कर दिया है।

मुंबई : सुरों की मल्लिका महान गायिका लता मंगेशकर आज अपना 92वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। हर कोई उन्हें लता दीदी के नाम से पुकारता है। उनके जैसी ना कोई गायिका थी और नहीं होगी। उनकी मधुर आवाज कानों में रस घोलती है। लता दीदी ने केवल एक भाषा में नहीं बल्कि कई भाषा में अनेकों गाने गायें। उनके जन्मदिन के मौके पर विशाल भारद्वाज ने लता दीदी का 22 साल पुराना गाना रिलीज कर दिया है।

इस गाने के बोल हैं, सब ठीक है लेकिन सब ठीक नहीं लगता है। 22 साल पहले विशाल भारद्वाज ने इस गाने को लता दीदी से गवाया था लेकिन किसी कारण से उस वक्त ये गाना फिल्म में शामिल नहीं हो पाया था। इसलिये उन्होंने दीदी के 92वें बर्थडे पर इस गाने को रिलीज करके ये बेहतरीन गिफ्ट दिया है। इस गाने के बोल गुलजार ने लिखे हैं। वहीं विशाल भारद्वाज ने गाने को म्यूजिक दिया है। गाने के 22 साल बाद रिलीज होने पर लता मंगेशकर काफी खुश हैं। इस खास मौके पर उन्होंने कहा, ‘संगीत मेरा जीवन है और अब तक मैं गाती आई हूं। विशाल भारद्वाज और गुलजार जी ने जो गाने लिखे हैं। वे बहुत ही अच्छे हैं। गुलजार जी का तो कोई जवाब नहीं। गुलजार जी की माचिस फिल्म का पहला गाना ‘ए हवा’ और दूसरा गाना ‘पानी-पानी रे खारे पानी रे’, वे सभी गाने बहुत अच्छे थे।’

लता दीदी की तरफ से तारीफ मिलने के बाद विशाल भारद्वाज काफी खुश हैं और उन्होंने कहा कि लता जी के मुंह से तारीफ सुनने के बाद मुझे लगता है बस मेरे पैर जमीन पर रहें। ये मेरे लिए बहुत बड़ा कॉम्प्लिमेंट हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular