Tuesday, September 17, 2024
HomeBollywoodअमिताभ बच्चन ने मिस्टर नटवरलाल फिल्म से थ्रोबैक तस्वीर की शेयर

अमिताभ बच्चन ने मिस्टर नटवरलाल फिल्म से थ्रोबैक तस्वीर की शेयर

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। अपने बिजी शेड्यूल में से भी वक्त निकालकर वो अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अपने फैंस के ट्वीट का जवाब भी देते हैं। अमिताभ बच्चन और रेखा द्वारा अभिनीत फिल्म मिस्टर नटवरलाल उस वक्त की सुपर-डुपर हिट फिल्म रही थी।

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। अपने बिजी शेड्यूल में से भी वक्त निकालकर वो अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अपने फैंस के ट्वीट का जवाब भी देते हैं। अमिताभ बच्चन और रेखा द्वारा अभिनीत फिल्म मिस्टर नटवरलाल उस वक्त की सुपर-डुपर हिट फिल्म रही थी।

इस फिल्म के गाने भी काफी मशहूर हुए थे। रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था।
ऐसा लग रहा है अमिताभ बच्चन को अपने पुराने दिन फिर याद आ रहे हैं। तभी तो उन्होंने सोशल मीडिया पर मिस्टर नटरवाल फिल्म की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो काफी यंग और हैंडसम लग रहे हैं और वो एक बैट लेकर क्रिकेट खेल रहे हैं।

ये तस्वीर मिस्टर नटरवाल फिल्म के सेट की है। उस वक्त फिल्म की शूटिंग कश्मीर में चल रही थी। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘क्रिकेट ऑन लोकेशन, जबकि शॉट तैयार हो रहा है। मुझे लगता है बल्ला जरा छोटा पड़ गया’। फैंस इस तस्वीर को खूब पंसद कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular