Monday, October 7, 2024
HomeTVजल्द ही पर्दें पर वापसी करने को तैयार हैं शहनाज गिल

जल्द ही पर्दें पर वापसी करने को तैयार हैं शहनाज गिल

मुंबई : हार्ट अटैक की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला की मौत बीते 2 सितंबर को हो गई। सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक से हुए निधन से अभी तक लोग सदमे हैं। सिद्धार्थ के निधन से उनकी दोस्त शहनाज गिल पूरी तरह से टूट गई। उनको अभी तक स्पॉट नहीं किया गया। हर कोई चाह रहा है कि शहनाज गिल फिर से वैसी ही हो जायें जैसी वो पहले थीं। उनका खिलखिलाता चेहरा सभी मिस कर रहे हैं।

मुंबई : हार्ट अटैक की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला की मौत बीते 2 सितंबर को हो गई। सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक से हुए निधन से अभी तक लोग सदमे हैं। सिद्धार्थ के निधन से उनकी दोस्त शहनाज गिल पूरी तरह से टूट गई। उनको अभी तक स्पॉट नहीं किया गया। हर कोई चाह रहा है कि शहनाज गिल फिर से वैसी ही हो जायें जैसी वो पहले थीं। उनका खिलखिलाता चेहरा सभी मिस कर रहे हैं।

इसी बीच खबरें आ रही हैं कि शहनाज इस महीने के अंत तक पंजाबी गाने की शूटिंग करने वाली हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहनाज गिल दिलजीत दोसांझ के साथ पंजाबी फिल्म हौसला रख कर रही है। इस फिल्म का एक प्रमोशनल सॉन्ग 15 सितंबर को शूट किया जाना था लेकिन सिद्धार्थ के निधन के बाद इसे पोस्टपोनड कर दिया गया है।
अब उम्मीदें जताई जा रही हैं कि इस महीने के अंत तक शहनाज शूटिंग पर लौटने वाली हैं।

फिल्म के प्रोड्यूसर दिलजीत थिंड ने मीडिया से बातचीत करते हुए उन्हें बताया कि ‘हम शहनाज के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। इस गाने को 15 सितंबर को लंदन में छूट के जाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन मौजूदा हालात में ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में जल्द ही एक नई तारीख तय की जा सकती है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि कुछ ही दिनों में हमारी शहनाज से बातचीत हो।’

RELATED ARTICLES

Most Popular