मुंबई : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टेलीविजन की दुनिया में अपनी ग्लैमरस से हंगामा मचाने वाली मोनालिसा दर्शकों की पंसदीदा एक्ट्रेस हैं। अपनी हॉटनेस और सेक्सी स्टाइल को लेकर मोनालिसा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। आये दिन वो अपने नये-नये अवतार फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। वेस्टर्न लुक हो या फिर इंडियन लुक हो मोनालिसा हर लुक में कहर ढ़ाहती हैं। उनके फोटोज और वीडियोज को खूब लाइक्स और कॉमेंट मिलते हैं।
इसी बीच मोनालिसा ने एक बार फिर से अपने बेडरुम से फोटो शेयर की है, जिसमें उनका लुक वाकई कमाल का है। शॉर्ट्स ड्रेसमें बेड पर लेटी हुई मोनालिसा बहुत ही हॉट और खूबसूरत लग रही हैं।
मोनालिसा अपनी ने इस फोटो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है गुड मॉर्निंग। मोनालिसा का ये अंदाज रश्मि देसाई को भी बेहद पसंद आया। मोनालिसा के इस पोस्ट को 25 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें टीवी चैनल स्टार प्लस के नजर शो में मोनालिसा डायन की भूमिका निभाती नजर आयी थीं। डायन बनने के बावजूद दर्शकों ने मोनालिसा के लुक को काफी पसंद किया था। इस ग्लैमरस डायन ने तो सबका दिल जीत लिया था।
कलर्स चैनल के सीरियल नमक इश्क में भी मोनालिसा निगेटिव किरदार निभाती नजर आयीं। इनका हर रुप दर्शकों को बहुत भाता है। नजर शो के ही मर्केस ने एक अपने नये शो की घोषणा कर दी है, इसमें भी मोनालिसा डायन की भूमिका में ही नजर आने वाली हैं।