अमिताभ बच्चन अपने अभिनव के बल पर जाने जाते है। साथ ही महानायक के नाम से लोगों के बीच जाने जाते है। साथ ही बॉलीवुड की पॉपुलर और प्यारी जोड़ी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की आज शादी की सालगिरह है। 1973 में शादी करने के बाद दोनों आज तक एक-दूसरे को पहले की तरह प्यार करते हैं। इसके अलावा दोनों एक-दूसरे को हर मुश्किल समय में पूरा सपोर्ट करते हैं। हर बार शादी की सालगिरह पर बिग बी सोशल मीडिया पर पोस्ट जरूर शेयर करते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा किया।
बिग बी ने जया बच्चन के साथ शादी की फोटोज शेयर की हैं। गौरतलब है कि बिग बी और जया बच्चन ने साथ में कई शानदार फिल्मों में काम किया है जिसमें बंसी बिरजु, एक नजर, जंजीर, अभिमान, मिली, छुपके-छुपके, शोले, सिलसिला और कभी खुशी कभी गम शामिल हैं। बताना लाजमी है कि आज बिग बी ने एक फोटो शेयर की है। फोटोज दोनों के शादी के फेरों के दौरान की है। जया ने रेड कलर का शादी का जोड़ा पहना है और बिग बी ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी। फोटो शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, 3 जून, 1973, शादी की सालागिरह पर आपकी दुआओं और बधाइयों के लिए धन्यवाद।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे बेमिसाल जोड़ियों में से एक मानी जाती है। अमिताभ-जया के बीच शादी के इतने साल बाद भी प्यार बना हुआ है और कई मौकों पर दोनों एक दूसरे के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन 3 जून 1973 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। बता दें कि बिग बी और जया बच्चन की शादी की स्टोरी काफि दिलचस्प है। बिग बी और जया काफी समय से एक-दूसरे को प्यार करते थे।
जब जंजीर रिलीज हुई थी तब बिग बी ने अपने सभी दोस्तों को वादा दिया था कि अगर फिल्म हिट हुई तो वह सभी के साथ लंदन में जाएंगे। फिर फिल्म के हिट होने के बाद जब बिग बी ने अपने बाबूजी को बताया कि वह दोस्तों और जया के साथ इंग्लैंड जाने वाले हैं। बाबूजी ने फिर बिग बी से कहा कि अगर आपको जया को भी साथ लेकर जाना है तो पहले दोनों शादी करो, फिर जहां जाना है जाएं। इसके बाद अगले दिन पंडित को बुलाया गया और परिवार, करीबी दोस्तों को बुलाया या। दोनों की शादी हुई और फिर उसी रात दोनों ट्रिप के लिए निकल गए।