Monday, October 7, 2024
HomeBollywoodसलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF जवान का मोबाइल जब्त,इस...

सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF जवान का मोबाइल जब्त,इस वजह से लिया गया ये एक्शन

मुंबई। सोशल मीडिया पर हाल ही में सलमान खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर अंदर जाने से एक CISF जवान द्वारा रोका जा रहा था। दरअसल सुरक्षा कारणों को मद्देनजर रखते हाय CISF का जवान सलमान खान को एयरपोर्ट के अंदर जाने से रोक रहा था और उनकी चेकिंग कर रहा था। विडियो सामने आने के बाद काफी वायरल हो गया था। लोग वीडियो शेयर कर जवान की काफी तारीफ कर रहे थे। साथ ही जवान के काम के प्रति ईमानदारी की खूब सराहना कर रहे थे। लेकिन अब सुनने में आ रहा कि उस CISF जवान का फोन जब्त हो गया है।

ASI Somnath Mohanty का फोन एक ओडिशा के मीडिया हाउस से बात करने की वजह से जब्त कर लिया गया है। क्योंकि यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन था। उनसे कहा गया था कि वो किसी भी मीडिया हाउस से बात नहीं करेंगे,लेकिन उन्होंने बात की जिसके बाद उनका फोन जब्त कर लिया गया। दरअसल सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 के लिए रूस के लिए रवाना होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां CISF जवान द्वारा उनकी चेकिंग की गई।जिसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ। बता दे कि इन दिनों सलमान खान रूस में टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं। उनके साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी टाइगर 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular