Monday, October 7, 2024
HomeBollywoodभारत में Alexa पर सेलिब्रिटी वॉइस हुआ उपलब्ध,यूजर्स कर सकेंगे अमिताभ बच्चन...

भारत में Alexa पर सेलिब्रिटी वॉइस हुआ उपलब्ध,यूजर्स कर सकेंगे अमिताभ बच्चन से बात

ज्यादातर भारतीयों का सपना होता है अपने लाइफ में बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से मिलना या उनसे बात करना। ऐसे में अमेजन इस सपने को पूरा करने के लिए मौका दे रहा है। दरअसल अमेजन ने घोषणा किया है कि भारत का पहला सेलिब्रिटी वॉइस फिचरिंग Alexa पर अब महानायक अमिताभ बच्चन को आवाज में भी उपलब्ध है। यूजर्स को जल्द ही अमिताभ बच्चन को आवाज अलेक्सा पर सुनाई देगी।

149 रूपये करेंगे होंगे खर्च

अमेजन (Amezon) ने बताया कि Alexa यूजर्स अब अमिताभ बच्चन की आवाज को ईको स्मार्ट डिस्प्ले और स्पीकर्स में जोड़ सकते हैं। फिलहाल यह फीचर एड्रॉयड पर ही एक्टिवेट होगा। इसके लिए हर साल 149 रूपये की इंटोडक्ट्री कीमत चुकानी होगी। एलेक्सा को सिर्फ यह कमांड देना होगा और कहना होगा ” एलेक्सा,अमिताभ बच्चन से मेरा परिचय कराएं” और फिर “अमित जी” शब्द का इस्तेमाल करके उनके साथ बातचीत कर सकते हैं। आपके पास अमिताभ बच्चन को कहानियां,उनके पिता की कविताओं का चयन और बाकी के कंटेंट्स का एक्सेस पा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स “अमित जी” कहकर उनके लिए गाने बजाने,अलार्म सेट और मौसम की अपडेट प्राप्त कर सकते है। हिंदी और इंग्लिश में बात कर सकते है। इसके लिए सेटिंग में जाकर भाषा सेट करना होगा।

Amazon ऐप में ऐसे ऐड करें अमिताभ बच्चन की आवाज

  • सबसे पहले Alexa को कहें, “Alexa introduce me to Amitabh Bachhan”
  • इसके बाद Alexa द्वारा दिए जा रहे निर्देश ध्यान से सुनें
  • फिर पर्चेज को कन्फर्म करना होगा
  • अब Echo डिवाइसेज पर “Alexa,enable Amit ji wake word”Alexa,enable Amit ji wake word कहें
RELATED ARTICLES

Most Popular