बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की अपकमिंग मूवी मिमी ऑनलाइन लीक हो गई है। जिसको लेकर मेकर्स ने चौकने वाला फैसला किया है। दरअसल कृति की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड दिखे। ये फिल्म 30 जुलाई को Ott प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी। मगर रिलीज से पहले यह फिल्म लीक हो गई। जिसके बाद इस फिल्म के मेकर्स को अहम कदम उठाना पड़ा। फिल्म में कृति एक सेरोगेट मदर का किरदार निभा रही हैं। कृति के अलावा इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी नजर आ रहे हैं।
बता दे कि इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने कदम उठाते हुए इस फिल्म को 4 दिन पहले ही रिलीज कर दिया। इस बात की जानकारी मेकर्स ने और फिल्म की टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के माध्यम से दिया। इस फिल्म के लोक होने की खबर फैलते ही निर्माताओं ने इसे फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान के बर्थडे के मौके पर और कृति के बर्थडे से एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोई फिल्म ऑनलाइन लीक हुआ हो। इसके पहले कई फिल्म ऑनलाइन लीक हुई है। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान कि फिल्म राधे भी ऑनलाइन लीक हो गई थी।