Monday, October 7, 2024
HomeBollywoodबॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी को इस कॉमेडियन ने बताया 'गिरा हुआ इंसान',...

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी को इस कॉमेडियन ने बताया ‘गिरा हुआ इंसान’, ‘मिर्जापुर’ को कहा पोर्न

मुंबई। इस समय वेब सीरीज फिल्मो को टक्कर देती हुई नजर आ रही है। एक से एक ताबड़ -तोड़ वेब सीरीज रिलीज होने के बाद दर्शकों का इस कोरोना काल में मनोरंजन करा रहीं है। लेकिन अब इसी कड़ी में कुछ वेब सीरीज पर बयान बाजी शुरू हो चुकी है। कॉमेडियन सुनील पाल आए दिन अपने विवादित बयानों को लेकर खबरों में बने रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इस बार उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी और अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’पर निशाना साधा है। इसके अलावा उन्होंने ‘मिर्जापुर’ की भी आलोचना की।

सुनील पाल ने कहा, “जो कुछ हुआ, होना ही था, और वह जरूरी था। मैं ऐसा इसलिए कहता हूं क्योंकि बड़े लोग चाहे वेब सीरीज हो या अन्य जगह सेंसरशिप न होने का फायदा उठा रहे हैं। इन दिनों जो वेब सीरीज बन रही है, वह घर पर सबके साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता है।” इतना ही नहीं, उन्होंने मनोज बाजपेयी को गिरा हुआ बता दिया।

‘द फैमिली मैन’ और मनोज बाजपेयी पर बयान देने के बाद उन्होंने अली फजल, पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी स्टारर मिर्जापुर की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, “शो मिर्जापुर कुछ बीमार लोगों द्वारा बनाया गया है। मैं उनसे बहुत नफरत करता हूं। यह सब बैन होना चाहिए क्योंकि यह भी पोर्न है। पोर्न, केवल जो हम देखते हैं वो नहीं है बल्कि विचारों की अश्लीलता भी पोर्न है।

रिपोर्ट की माने तो हाल ही में सुनील पाल से राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफिक केस और पोर्न कंटेंट्स पर राय पूछी गई, जिसमें उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सेंसरशिप न होने का कई लोग फायदा उठा रहे हैं और ऐसी सीरीज बना रहे हैं जो आप परिवार के साथ नहीं देख सकते। सुनील ने कहा, “मैं खास कर कुछ लोगों नाम लेना चाहूंगा, मैं बहुत नफरत करता हूं इन तीन- चार लोगों से, जैसे मनोज बाजपेयी।

उन्होंने आगे कहा, “मनोज बाजपेयी कितने भी बड़े अभिनेता हों, मैंने उनसे अधिक ‘बदतमीज’ और ‘गिरा हुआ इंसान’ कभी नहीं देखा। देश ने आपको पद्म श्री से नवाजा। आप फैमिली ऑडियंस के लिए क्या कर रहे हैं? आप एक वेब सीरीज बनाते हैं जहां पत्नी का किसी दूसरे पुरुष से अफेयर चल रहा हो और आपका कहीं और अफेयर है, नाबालिग बेटी अपने बॉयफ्रेंड की बात कर रही है और छोटा बेटा अपने से बड़े उम्र का व्यवहार करता है। क्या यह परिवार जैसा दिखता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular