मुंबई। कोरोना का प्रभाव आम लोगों पर या उनके ही काम पर नहीं बल्कि कई जाने -माने स्टार्स पर और उनके काम पर कोरोना संक्रमण का भारी प्रभाव पड़ा है। उनके काम के साथ -साथ उनकी सैलरी में भारी कटौती करने की बात सामने आ रही है। दरअसल एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है। जिसमे बताया का रहा है कि कई कॉमेडी स्टार्स की 50 प्रतिशत फीस में कटौती की गई है। टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द ही फिर से शुरू होने जा रहा है।
View this post on Instagram
इस बार के शो में लगभग सारे कलाकार पुराने हैं और कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी टीम के साथ एक इमेज शेयर कर शो के जल्द शुरू होने का ऐलान भी कर दिया है। कॉमेडियन भारती सिंह सहित सभी कलाकार शो के जल्द शुरू होने से बहुत खुश हैं, लेकिन उन्हें एक बात का ही दुख है कि उनकी फीस पहले से कम कर दी गई है। सूत्रों के हवाले से छपी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉमेडी शो के लिए भारती सिंह की फीस 50 प्रतिशत और डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ के लिए फीस 70 प्रतिशत कम कर दी गई है।
एक प्रमुख मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ‘जब सैलरी में कटौती की बात की गई तो हर कलाकार ने पिंच महसूस किया, मैं कोई अपवाद नहीं थी। भारती ने आगे कहा कि, ‘इतने साल हम एक चैनल के साथ काम करते हैं और वे हमारी हर बात मानते हैं, तो आज जब वो सामने से हेल्प मांग रहे हैं तो मुझे नहीं लगता है कि किसी भी आर्टिस्ट ने मना किया होगा। जब परिस्थितियां सामान्य थीं, तो चैनल ने हमारी बात सुनी थीं और हमारे रिक्वेस्ट और डिमांड को पूरा किया था। मुझे पता है कि सबके पैसे कट रहे हैं, लेकिन सेट पर जो टेक्निशियन हैं उनके पैसे नहीं कटने चाहिए। हम साथ-साथ काम कर रहे हैं। इसलिए मुझे नहीं लग रहा है कि किसी को फीस में कटौती से कोई दिक्कत थी। भारती सिंह, ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपने काम से बहुत पॉपुलर हो चुकी हैं।
मैंने इस विषय पर बहुत बातचीत की। हालांकि जब मैंने हाल के दिनों और पिछले साल के बारे में विचार किया तो मुझे समझ में आया कि, ‘इतना काम बंद हो गया है। टीवी और शो को स्पांसर नहीं मिल रहे हैं तो चैनल कहां से पैसे लाएं। काम बंद होने से चैनलों ने अपने स्पांसर खो दिए हैं। हर शख्स अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहा है। एक बार हम अच्छी रेटिंग हासिल कर लें तो स्पांसर्स अपने आप वापस आ जाएंगे और हमारी फीस भी बढ़ जाएगी।