मुंबई। एवलिन शर्मा के बारे में तो आप लोग बखूबी जानते ही होंगे। कई धमाकेदार फिल्मों में काम करते लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एवलिन शर्मा अब मां बनने वालीं है। ‘नौटंकी साला’, ‘ये जवानी है दिवानी’, ‘यारियां’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘जैक एंड जिल’ और ‘साहो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा और उनके पति तुशान भिंडी ने 15 मई को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में गुपचुप शादी करके सभी को सरप्राइज कर दिया। शादी के करीब दो महीने के बाद ‘साहो’ एक्ट्रेस एवलिन ने गुड न्यूज शेयर की है। उन्होंने बताया है कि वह मां बनने वाली हैं। 12 जुलाई को एक्ट्रेस का बर्थडे है और इस बर्थडे पर ये उनके लिए बेहद खास गिफ्ट है। आपको बता दें कि दोनों एक-दूसरे को साल 2018 से जानते हैं। करीब एक साल की दोस्ती के बाद तुषान ने एवलिन को प्रपोज किया और अक्टूबर 2019 में दोनों ने सगाई की थी। बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने इस गुड न्यूज को शेयर किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्रेग्नेंसी ने उनके बर्थडे को और भी खास बना दिया है।
एक्ट्रेस ने आगे अपने पति तुशान भिंडी के कॉमन इंट्रेस्ट को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि हम दोनों को नेचर बहुत पसंद है। हम साथ में बेस्ट हैं। उन्होंने कहा कि जिंदगी में आपको वही करना चाहिए, जिससे आपको प्यार है। हर मोमेंट बहुत कीमती होता है तो इन दिनों को बर्बाद न करें। एवलिन शर्मा और ऑस्ट्रेलियन सर्जन तुषान भिंडी के घर में जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- तुमको अपनी गोद में पकड़ने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। एक्ट्रेस ने कहा,’मैं तो चांद पर होने जैसा महसूस कर रही हूं। इससे अच्छा मेरे लिए बर्थडे गिफ्ट हो ही नहीं सकता। हम आशा करते हैं कि अपने बेबी को लेकर परिवार और दोस्तों से मिलें। उन्होंने कहा कि हम दोनों के लिए ये बेहद खुशी की बात है। अपने बर्थडे पर मैं जो चाह सकती हूं, उसमें यह सबसे अच्छा गिफ्ट है। हम भविष्य के हर पल के लिए तैयार हैं। एवलिन ने बताया कि बच्चे का जन्म ऑस्ट्रेलिया में होगा।