Katrina Vicky Wedding Anniversary: बॉलीवुड के स्टार कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को 1 साल पूरे हो गए हैं। आज ही के दिन 9 दिसंबर को राजस्थान में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शाही अंदाज में राजस्थान में शादी की थी। अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सी के मौके पर विक्की कौशल ने अपनी लवली लेडी कैटरीना कैफ के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है।
View this post on Instagram
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी टाउन के फेवरेट कपल में से एक हैं। फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद है। विक्की और कैटरीना भी एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। वेडिंग एनिवर्सी के इस खास मौके पर विक्की कौशल ने अपनी लवली लाइफ कैटरीना कैफ के साथ कई तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरें के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, समय बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ता है, ये मैजिक ढंग से आपके साथ चलता है। शादी का पहला साल मुबारक हो मेरे प्यार, मैं आपसे उस हद तक प्यार करता हूं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
View this post on Instagram
सामने आयी तस्वीरों में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के बीच का बेशुमार प्यार आपको खुद देखने को मिल जाएगा। फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कपल को इस खास दिन की खूब बधाईयां दे रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही गोविंदा मेरा नाम फिल्म लेकर आने वाले हैं। ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म में विक्की कौशल के साथ कियारा आडवाणी और भूमिका पेडनेकर दिखाई देंगी। वहीं कैटरीना कैफ की फिल्म फोन भूत बीते दिनों रिलीज हुई थी। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अगले साल कैटरीना कैफ टाइगर 3 में सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं।