Ajay Devgn: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी की जोड़ी जब भी साथ में आती है धमाल मचा देती है। अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने गोलमाल और सिंघम जैसी शानदार हिट फिल्मों की सीरीज दी है। बहुत ही जल्द एक बार फिर से अजय और रोहित मिलकर सिंघम अगेन लेकर आ रहे हैं। सिंघम अगेन की तैयारी शुरु हो चुकी है। हाल ही में दोनों ने सिंघम अगेन को लेकर एक दूसरे से मुलाकात की।
View this post on Instagram
अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर रोहित शेट्टी से मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दिग्गज एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर जो तस्वीर शेयर की उसमें अजय देवगन ब्लैक ड्रेस और रोहित शेट्टी ब्राउन कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने फिल्म सिंघम अगेन को लेकर अनाउंसमें कर दी है।
इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन की कहानी के साथ नए साल की अच्छी शुरुआत की। मैंने स्क्रिप्ट सुनी है। भगवान ने चाहा तो यह हमारी 11वीं ब्लॉकबस्टर होगी।’
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर होते ही तेजी से वायरल हो रहा है। अजय देवगन की इस पोस्ट ने फैंस की एक्साइमेंट बढ़ा दी है। सिंघम की पहली सीरीज साल 2011 में रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इसके बाद फिल्म साल 2014 में सिंघम रिटर्न्स रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्में अपने डायलॉग और एक्शन के कारण सुपरहिट साबित हुई थी। अब दर्शकों को फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।