Thursday, November 21, 2024
HomeBollywoodAmitabh Bachchan: जब दिवालिया हो गए थे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), लेना...

Amitabh Bachchan: जब दिवालिया हो गए थे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), लेना पड़ा था इतना कर्ज

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सदी के महानायक हैं। 70 के दशक से लेकर आज तक दर्शकों के ऊपर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जादू कायम है। लेकिन क्या आप जानते हैं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जिंदगी भी काफी मुश्किलों से भरी रही। एक बार तो वो दिवालिया हो गए थे उन्हें एक बड़ी रकम कर्ज पर लेनी पड़ी थी।

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सदी के महानायक हैं। 70 के दशक से लेकर आज तक दर्शकों के ऊपर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जादू कायम है। लेकिन क्या आप जानते हैं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जिंदगी भी काफी मुश्किलों से भरी रही। एक बार तो वो दिवालिया हो गए थे उन्हें एक बड़ी रकम कर्ज पर लेनी पड़ी थी।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का मुश्किल भरा दौर था। परेश रावल ने बिग बी की सराहना करते हुए कहा कि उस स्थिति को भी उन्होंने काफी गरिमा के साथ संभाला था। परेश रावल ने बताया कि मुझे याद है एक बार मैंने उनसे पूछा था। मैंने उनसे पूछा कि जब चीजें बहुत मुश्किल हो जाती हैं तो क्या वह अपने परिवार पर विश्वास करते हैं। और उसने कहा, ‘क्यों? उन्हें अपना जीवन जीने दो। देखो, उनपर लोगों का इतना पैसा बकाया था, लेकिन उन्होंने कभी किसी को बुरा नहीं कहा। एक बार नहीं। वह कानून का सहारा ले सकते थे, छूट प्राप्त कर सकते थे, लेकिन उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को वापस भुगतान करना चुना। ये उनके संस्कार हैं। आखिर वह हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं। क्या इंसान हैं।

90 के दशक में बिग बी की कंपनी  ABCL कंपनी के साथ काफी कठिनाईयों का सामना किया था। साल 2000 शुरु होते-होते अमिताभ बच्चन पैसों की तंगी से उभरने लगे। अमिताभ बच्चन ने भी एक बार जिक्र किया था कि एक वक्त ऐसा भी था जो लोग मेरे साथ काम करना चाहते थे, वही बुरे वक्त में आकर मुझे गालियां देने लगे। जब आप ऐसी समस्या में होते हैं तो आपको रात को नींद नहीं आती है। ऐसी ही एक रात को मैंने खुद से पूछा ‘मैं कौन हूं’ और मुझे एहसास हुआ कि मैं यहां एक्टिंग करने आया हूं और मुझे उसी पर टिके रहना चाहिए।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular