Sunday, January 19, 2025
HomeBollywoodUunchai: कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, अनुपम...

Uunchai: कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर की आंखो से भी छलके आंसू 

Uunchai: केबीसी 14 के मंच पर जल्द ही ऊंचाई (Uunchai) फिल्म की स्टार कॉस्ट नजर आने वाली है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंनगप्पा, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली हैं। केबीसी 14 का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Uunchai: केबीसी 14 के मंच पर जल्द ही ऊंचाई (Uunchai) फिल्म की स्टार कॉस्ट नजर आने वाली है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंनगप्पा, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली हैं। केबीसी 14 का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोनी टीवी ने कौन बनेगा करोड़पति 14 का प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा, केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन जी की होगी अपने दोस्तों से मुलाकात, और पता चलेगा कि क्यों छलके उन सभी के जज्बात। सामने आए वीडियो में अनुपम खेर, बिग बी के कंधों की मालिश करते दिख रहे है। बिग बी बड़े मजे से मालिश एंजॉय करते हुए कहते है, हाय अनुपम। ये सुनकर सब हंसने लगते है।

मस्ती के साथ-साथ इस एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला जिसे देखकर सब इमोशनल हो जायेंगे और सबकी आंखे नम हो जायेगी। अनुपम खेर अपने आंसू पोंछते दिखते है। लेकिन ऐसी कौन सी बात हुई, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। ये तो एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद सामने आयेगा।

बता दें कि सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ऊंचाई (Uunchai) 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंनगप्पा, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की कहानी दोस्ती पर आधारित है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular