Amitabh Bachchan: महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। लेकिन केबीसी के सेट पर बिग बी के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। बिग बी ने खुद अपने ब्लॉग के जरिए अपने साथ हुए इस हादसे के बारें में फैंस को बताया है। अमिताभ बच्चन के बायें पैर की नस कट गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया जहां खून को रोकने के लिए उनके पैर में टांके लगाए गए।
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ”धातु के एक धारदार टुकड़े से बाएं पैर में कट लग गया और इससे नस कट गई। नस कटने पर खून बेकाबू हो जाता है। लेकिन स्टाफ और डॉक्टरों की एक टीम की समय पर मदद से ये कंट्रोल में है और इसमें टांके लगे हैं।” साथ ही अमिताभ ने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें सलाह दी है कि वो पैर को मूव न करें, जोर न डालें, यहां तक कि ट्रेडमिल पर भी वॉक न करें। बिग बी के इस पोस्ट से फैंस काफी परेशान हो गए हैं। हालांकि उन्होंने फैंस को भरोसा दिलवाया है कि वो अब पहले से बेहतर हैं।
गौरतलब है कि बिग बी लंबे वक्त से केबीसी के साथ जुड़े हुए हैं। इस शो में बिग बी को फैंस काफी पसंद करते हैं। अमिताभ शो में अपनी जिदंगी के किस्से भी शेयर करते हैं। कंटेस्टेंट्स के साथ हंसी मजाक भी करते रहते हैं। शो के सेट पर अमिताभ का काफी ख्याल भी रखा जाता है, उन्हें खूब प्यार दिया जाता है।