Amitabh Bachchan:भारत के लिए बहुत ही गौरविंत पल है। दिवाली के दिन भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन के नए पीएम के रुप में चुना गया। ब्रिटेन में ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जब किसी दूसरे मूल के व्यक्ति को पीएम के तौर पर चुना गया हो। ऋषि सुनक के पीएम बनने की खुशी दुनियाभर के भारतीयों में देखने को मिल रही है। तमाम में बड़ी हस्तियां ऋषि सुनक को बधाई संदेश दे रही है। इस कड़ी में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का भी नाम जुड़ गया है।
T 4449 – Bharat mata ki Jai 🚩🚩🚩
Now the UK finally has a new Viceroy as its Prime Minister from the Mother Country .. 🇮🇳— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 24, 2022
पीएम मोदी ने बेहद ही अलग अंदाज में ऋषि सुनक को पीएम बनने की बधाई दी। बिग बी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा – ‘भारत माता की जय, अब ब्रिटेन के पास अपने देश की ओर से प्रधानमंत्री के रूप में एक नया वायसराय है।’ जो कि हमारी मदरलैंड से है।’ बिग बी ने इस पोस्ट के साथ ऋषि सुनक के पीएम बनने पर अपनी खुशी जाहिर की।
View this post on Instagram
बिग बी के इस पोस्ट पर यूजर्स खूब कॉमेंट कर रहे हैं। बिग बी ने अपने छोटे से पोस्ट में ही बहुत कुछ कह दिया है उन्होंने ब्रिटेन पर तंज कसा है। एक यूजर ने बिग बी के पोस्ट पर कॉमेंट कर लिखा, सर आपने सिर्फ दो ही लाइनों में खेल कर दिया।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 200 साल की गुलामी का बदला आज ले लिया है। बिग बी का यह पोस्ट लोगों के बीच काफी सुर्खियों में है।