Sanjay Dutt: बॉलीवुड के संजू बाबा (Sanjay Dutt) की लाइफ किसी फिल्म से कम नहीं रहीं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रहीं। उन्होंने अपनी जिंदगी में बुरा से बुरा दौरा देखा। उनकी लाइफ में एक ऐसा वक्त भी आया जब वो ड्रग्स लेने के आदी हो गए थे। वो हमेशा नशे में डूबे रहते थे। दिन-रात ड्रग्स लेकर उनकी जिंदगी बर्बाद हो चुकी थी। आलम कुछ ऐसा हो गया था कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) 1 मिनट भी ड्रग्स के बिना नहीं रह पाते थे।
संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह अपनी बहनों के साथ कश्मीर के ट्रिप पर गए थे तो अपने जूतों में ड्रग्स छुपाकर ले गए थे क्योंकि तब फ्लाइट में भी इतनी चेकिंग नहीं होती थी। संजय दत्त (Sanjay Dutt) के ड्रग्स लेने की आदत के बारे में उनके पापा सुनील दत्त को भनक लग गई थी। संजय दत्त भी अपनी इस आदत से परेशान हो चुके थे उन्हें लगता था कि वो ड्रग्स के बिना जी नहीं पायेंगे। संजय दत्त ने अपने पापा से गुहार लगाई कि वो उन्हें नशे से छुटकारा दिलाने में मदद करें नहीं तो वो अपनी जान से हाथ धो बैठेंगे। संजय की इस लत से सुनील दत्त से भी परेशान हो गए। उन्हें भी अपने बेटे को खोने का डर सताने लगा।
सुनील दत्त ने संजय दत्त को अमेरिका के एक रिहेब सेंटर में भेज दिया जहां संजय दो साल तक रहे। यहां जाने से संजय को फायदा हुआ और उन्होंने ड्रग्स से काफी हद तक छुटकारा पा लिया। फिर वापसी करने पर संजय दत्त ने कई हिट फिल्में बनाई। संजय दत्त की जीवन पर संजू फिल्म भी बनी थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था।