Imran Khan: एक ओर बॉलीवुड में जहां शादियों का सीजन जारी है वहीं दूसरी ओर शादियों के टूटने का भी दौर जारी है। हाल ही में सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान को लेकर खबर आयी कि वो अपनी पत्नी सीमा खान से 24 सालों के बाद तलाक लेने वाले हैं। वहीं अब आमिर खान के भांजे और बॉलीवुड एक्टर इमरान खान (Imran Khan) को लेकर खबर आ रही है कि वो भी अपनी पत्नी अवंतिका मलिक से तलाक लेने जा रहे हैं। कपल जल्द ही तलाक के लिए केस फाइल कर सकता है। इमरान खान (Imran Khan) भी अपने मामा आमिर खान की राह पर ही चल पड़े हैं। आमिर खान ने भी बीते साल पत्नी किरण राव से तलाक लिया था।
View this post on Instagram
इमरान खान (Imran Khan) और अवंतिका मलिक साल 2019 से ही अलग रह रहे हैं। दोनों परिवार वालों ने कपल को फिर से एक साथ करने के लिए कई प्रयास किए लेकिन सब असफल रहे। अंवतिका भी अपनी शादी को बचाने के लिए मौका देना चाहती थीं लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही। 24 मई 2019 को अवंतिका इमरान का घर छोड़कर अलग रहने चली गई थीं। वो अपनी बेटी इमारा को लेकर अपने मम्मी-पापा केे घर पर रह रहीं थीं। बताया जा रहा है कि इमरान खान (Imran Khan) को काम न मिलने के चलते आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था। फाइनेंशियल क्राइसिस की वजह से पति-पत्नी के बीच झगड़े शुरु हो गए थे जिसका असर उनकी बेटी पर पड़ने लगा था।
View this post on Instagram
साल 2011 में इमरान खान और अवंतिका मलिक ने शादी की थी। साल 2014 में दोनों के एक बेटी हुई जिसका नाम इमारा है। अलग होने के बाद इमरान और अवंतिका बीते साल मुंबई के एक होटल में किसी फंक्शन में मिले थे।