Katrina Kaif:बीते कल पूरे देश में धूमधाम से करवा चौथ का त्योहार मनाया गया। बॉलीवुड में भी इस त्योहार की रंगत देखने को मिली। खासकर ये करवा चौथ उन बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए काफी खास रहा जिन्होंने पहली बार ये व्रत रखा। इनमें से एक रहीं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने इस साल पहली बार करवा चौथ का व्रत रखा।
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने पूरे रीति-रिवाज के साथ करवा चौथ का व्रत रखा। उनकी सासू मां ने कैटरीना को पूरी तरह से इस व्रत का महत्व समझाने की कोशिश की। उनके लुक की बात करें तो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भारतीय परंपरा के अनुसार अपना गेटअप किया। उन्होंने फ्लोरल ब्लाउज के साथ रेड साड़ी पहनी। चूड़ा, मेहंदी और मांग में सिंदूर लगाये कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) काफी खूबसूरत लग रही थीं।
विक्की कौशल बिल्कुल केयरिंग पति के जैसे पूरे वक्त कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ ही रहें। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने पूरे परिवार के साथ तस्वीर शेयर की है। जिसमें कैटरीना कैफ अपने पति और सास-ससुर के साथ दिख रही हैं और पीछे चांद नजर आ रहा है। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। उनके लुक की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही फोन भूत फिल्म में नजर आने वाली हैं। ये हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आने वाले हैं। फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।