Wednesday, April 16, 2025
HomeTVRaju Srivastava: राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की अंतिम यात्रा शुरु, 10 बजे...

Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की अंतिम यात्रा शुरु, 10 बजे होगा अंतिम संस्कार 

Raju Srivastava:जाने-माने मशहूर कॉमेडियन सभी के प्यारे गजोधर भईया राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अब इस दुनिया में नहीं रहे। मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ते-लड़ते आखिरकार 41वें दिन उन्होंने अपना दम तोड़ दिया। हार्ट अटैक आने के बाद राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। भर्ती करवाने के बाद से ही उन्हें एक बार भी होश नहीं आया। 21 सिंतबर यानि की कल राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का निधन हो गया। 

Raju Srivastava:जाने-माने मशहूर कॉमेडियन सभी के प्यारे गजोधर भईया राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अब इस दुनिया में नहीं रहे। मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ते-लड़ते आखिरकार 41वें दिन उन्होंने अपना दम तोड़ दिया। हार्ट अटैक आने के बाद राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। भर्ती करवाने के बाद से ही उन्हें एक बार भी होश नहीं आया। 21 सिंतबर यानि की कल राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का निधन हो गया।

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का एम्स में ही नई तकनीक से पोस्टमॉर्टम किया गया। इस वर्चुअल ऑटोप्सी में 15 से 20 मिनट का वक्त लगा। इसके बाद राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया गया। इसके बाद राजू के पार्थिव शरीर को 21 सितंबर को ही एम्स से दशरथपुरी ले जाया गया था। दशरथपुरी में राजू श्रीवास्तव के भाई का घर है। यहां पर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। राजू श्रीवास्तव के आखिरी दर्शन के लिए आने-जाने वालों का तांता लगा है।

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की अंतिम यात्रा शुरु हो चुकी है। 10 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। इससे पहले सुबह 8 बजे दिल्ली के दशरथपुरी से अंतिम यात्रा निकली। राजू श्रीवास्तव के निधन से हर कोई सदमे में हैं। सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular