Nusrat Jahan:काफी कंट्रोवर्सी शो बिग बॉस का 16वां सीजन जल्द ही आने वाला है। सलमान खान के शो के सेट की कुछ तस्वीरें सामने आयी है। खबरें हैं कि इस सीजन में तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) भी हिस्सा लेने वाली हैं।
एक रिपोर्ट सामने आयी है जिसमें दावा किया गया है कि सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस में नुसरत जहां (Nusrat Jahan) के एंट्री के काफी चांस हैं। बिग बॉस के मेकर्स ने नुसरत जहां (Nusrat Jahan) को अप्रोच किया है। नुसरत को मनाने की पूरी कोशिश की जा रही है यदि वो मान जाती हैं तो शो में काफी धमाल मच जायेगा।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी लेकिन शादी के 1 साल बाद ही उन्होंने भारत में इस शादी को अवैध बताकर हलचल मचा दी थी। इसके बाद नुसरत बंगाली एक्टर और बीजेपी सांसद यश दास गुप्ता के साथ लिव इन रिलेशनशिप में हैं। बिना शादी के ही दोनों के एक बेटा भी है। दावा तो किया गया कि यश और नुसरत ने शादी रचा ली है लेकिन अभी तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर सस्पेंस बनाया हुआ है।