Preity Zinta : बॉलीवुड की डिंपल क्वीन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने हाल ही में अपनी शादी की 6वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं। प्रीति ने साल 2016 में अपने विदेशी बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से लॉस एंजेलिस में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी, जिससे हर कोई हैरान हो गया था। अपनी शादी की सालगिरह पर प्रीति ने अपने पति के लिये खास संदेश लिखा है।
View this post on Instagram
उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की एक प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसमें प्रीति और उनके पति वेडिंग ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रहे हैं। फोटो में वो लाल रंग के जोड़े में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है। वहीं जीन गुडइनफ क्रीम कलर की शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है, ”हैप्पी एनिवर्सरी माय लव, आई लव यू। मुझे हर समय हंसाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त और विश्वासपात्र हैं, मैं आपको हर रोज और अधिक प्यार करती हूं। बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड से लेकर पति-पत्नी तक और अब मम्मी-पापा, मैं अपने जीवन के हर नए दौर को आपके साथ प्यार कर रही हूं।”
View this post on Instagram
इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ तमाम सेलेब्स ने कॉमेंट कर प्रीति और जीन गुडइनफ की शादी बधाई दी है। बता दें कि बीते साल ही प्रीति जिंटा और जॉन गुडइनफ ने सरोगेसी के जरिए एक बेटा और एक बेटी का अपने जिंदगी में स्वागत किया था। उनके बच्चों का नाम जय और जिया है।