Deepika Padukone:बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर जैसे ही कुछ शेयर करती हैं वो देखते ही देखते वायरल हो जाती है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचा रही है।
View this post on Instagram
शेयर की गई इन तस्वीरों में दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म के सेट पर मस्ती करती हुई दिख रही हैं। वो ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं। दीपिका के लुक की बात करें तो वो शॉर्ट हेयर में नजर आ रही हैं। उनकी क्यूट स्माइल पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं। तस्वीरों के साथ कैप्शन में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने लिखा, ‘सेट पर काम यानि बिजनेस।’
इन तस्वीरों पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब प्यार लूटा रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), शाहरुख खान और जान अब्राहम के साथ पठान में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही वो ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में भी नजर आयेंगी।