Rajesh Khanna:बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक नए कलाकार को बहुत ही ऐसा देखने को मिलता है जब किसी पुराने कलाकार ने मदद की हो। लेकिन आज हम आपको वो किस्सा बताने जा रहे हैं जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में जितेंद्र नए-नए आए थे और उनके मददगार ब़ॉलीवुड के पहले सुपरस्टार यानि की राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) बने थे।
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और जितेंद्र (Jitnedra) पहले से ही दोस्त थे। दोनों एक ही स्कूल में साथ में पढ़ते थे। यही वजह रही कि राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने जितेंद्र (Jitnedra) की बहुत मदद की थी। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने स्क्रीन टेस्ट से पहले जितेंद्र को पूरे दिन अपने सामने बिठाकर डायलॉग रटवाए थे।
निर्देशक वी शांताराम ने फिल्म गीत गाया पत्थरों से जितेंद्र (Jitnedra) बतौर लीड एक्टर कास्ट किया था। साल 1964 में रिलीज हुई इस फिल्म में जितेंद्र वी शांताराम की बेटी राजश्री के साथ नजर आए थे। एक रिएलिटी शो के दौरान जितेंद्र (Jitnedra) ने खुद बताया था कि राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने कैसे पहली फिल्म के दौरान उनकी मदद की थी।
जितेंद्र ने कहा था, ‘काका ने इंडस्ट्री को अपना जो योगदान दिया, काफी सराहनीय है। उन्हें ड्रामैटिक चीजें काफी पसंद थीं। कॉलेज में वह कई ड्रामा या प्ले में हिस्सा लेते थे। जब मैंने फिल्मों में कदम रखा और वी शांताराम ने मुझे पहले स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया तो राजेश खन्ना ने मेरी उस समय काफी मदद की थी। जय हिंद कॉलेज की कैन्टीन में पूरा दिन बिठाकर राजेश खन्ना ने मुझे डायलॉग रटवाए थे। उन्होंने ही मुझे बताया था कि स्क्रीन टेस्ट में क्या बोलना है और कैसे बोलना है।’ राजेश खन्ना की दी गई ट्रेनिंग का ही कमाल था कि ‘गीत गाया पत्थरों ने’ के लिए जितेंद्र सलेक्ट कर लिए गए थे।