Dharmendra:हिंदी सिनेमा जगत में 60 से लेकर 80 तक दशक में अपनी फिटनेस और खूबसूरती से फीमेल फैंस को अपना दीवाना बनाने वाले हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने करियर की शुरुआती दिनों में काफी मुश्किलों भरा दौर देखा। लुधियाना के छोटे से गांव में जन्म लेने वाले इस लड़के का बचपन से ही फिल्मों के प्रति काफी रुझान था। एक दिन सुरैया की फिल्म दिल्लगी देखकर धरम इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अभिनय में ही करियर बनाने का फैसला कर लिया। धर्मेंद्र (Dharmendra) ने ये फिल्म 40 बार देखी थी और यहीं से उनके मन में हीरो बनने की ख्वाहिश जागी।
मात्र 19 साल की छोटी उम्र में धर्मेंद्र (Dharmendra) बॉलीवुड का सपना लिए मुंबई पहुंच गए थे, यहां एक रोल पाने के लिए उन्हें कई जगह धक्के खाने पड़े। अपने स्ट्रगल के दिनों में गुजारा करने के लिए वो एक ड्रिलिंग फर्म में महज 200 रुपए महीने की सैलरी पर काम किया करते थे। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि धर्मेंद्र (Dharmendra) को अपनी पहली फिल्म के लिए सिर्फ 51 रुपए फीस मिली थी। घर ना होने पर वो गैरेज में सोते थे।
उस दौर में फिल्मफेयर मैगजीन के न्यू टैलेंट अवॉर्ड में हिस्सा लेने के लिए पूरे देश से कई नौजवान आए थे लेकिन धरम पॉजी ने सबको मात देते हुए ये अवॉर्ड शो जीत लिया था। दिल भी तेरा हम भी तेरे फिल्म से धर्मेंद्र ने अपने सिने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो लगातार सफलता हासिल करते गए।