Tuesday, April 15, 2025
HomeSouthShruti Haasan: श्रुति हसन (Shruti Haasan) ने कहा, कला की कोई भाषा...

Shruti Haasan: श्रुति हसन (Shruti Haasan) ने कहा, कला की कोई भाषा नहीं होती है

Shruti Haasan:श्रुति हसन (Shruti Haasan) बॉलीवुड और साउथ सिनेमा दोनों में ही सक्रिय हैं। लेकिन साउथ इंडस्ट्री में श्रुति हसन (Shruti Haasan) का बड़ा नाम है। श्रुति सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी बातें बेबाकी से सबके सामने रखती हैं। बीते कई दिनों से बॉलीवुड वसेज टॉलीवुड को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बयानबाजी चल रही है। अब श्रुति हसन (Shruti Haasan) ने इस मुद्दे पर अपनी रॉय रखी है उन्होंने कहा कि कला की कोई भाषा नहीं होती है।

Shruti Haasan:श्रुति हसन (Shruti Haasan) बॉलीवुड और साउथ सिनेमा दोनों में ही सक्रिय हैं। लेकिन साउथ इंडस्ट्री में श्रुति हसन (Shruti Haasan) का बड़ा नाम है। श्रुति सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी बातें बेबाकी से सबके सामने रखती हैं। बीते कई दिनों से बॉलीवुड वसेज टॉलीवुड को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बयानबाजी चल रही है। अब श्रुति हसन (Shruti Haasan) ने इस मुद्दे पर अपनी रॉय रखी है उन्होंने कहा कि कला की कोई भाषा नहीं होती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shruti Haasan (@shrutzhaasan)

श्रुति हसन (Shruti Haasan) ने कहा कि मैं 15 सालों से मुंबई में रह रही हैं। मैं कई सालों से ये सुन रही हूं कि आप साउथ की एक्ट्रेस हो, मुझे ये मजेदार लगता है क्यूंकि मैं 15 सालों से मुंबई में रह रही हूं। मैं आती जाती रहती हूं। सभी को बस एक साथ आते हुए देखना और एक-दूसरे की तारीफ करते हुए देखना बहुत ही अच्छा है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति हसन (Shruti Haasan) जल्द ही बाहुबली एक्टर प्रभास के साथ फिल्म सालार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में प्रभास, श्रुति के साथ-साथ जगपति बाबू, मधु गुरुस्वामी और ईश्वरी राव भी अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular