Divya Bharti : आज से 29 साल पहले 5 अप्रैल 1993 को दिव्या भारती (Divya Bharti) की अचानक से हुई मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। 19 साल की कम उम्र में दिव्या भारती (Divya Bharti) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 90 के दशक में हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली दिव्या भारती (Divya Bharti) की खूबसूरती की चर्चे आज भी होते हैं। दिव्या का फिल्मी करियर भले ही छोटा रहा लेकिन इतने करियर में उन्होंने करीबन 12 फिल्मों में काम किया जिनमें ज्यादातर फिल्में हिट रहीं। दिव्या भारती (Divya Bharti) की जिदंगी में कई बड़े राज थे।
साल 1990 में दिव्या भारती (Divya Bharti) ने अपने करियर की शुरुआत की थी। दिव्या कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। वो पढ़ाई से बचने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में आयीं। उन्हें उस वक्त फिल्मों के निर्देंशक के नाम भी पता नहीं थे। ऐसे में कई फिल्मों में उनको साइन किया गया और निकाल भी दिया गया। मुंबई आने के बाद उनकी मुलाकात साउथ के एक प्रोड्यूसर से हुई। लेकिन दिव्या को कभी भरोसा नहीं था कि उस फिल्म में उनको रोल मिलेगा। लेकिन प्रोड्यूसर ने जब उन्हें हैदराबाद शूटिंग पर चलने के लिए कहा, दिव्या सिर्फ हैदराबाद घूमने के लिए गईं लेकिन वहां जब सही में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो वो हैरान रह गईं।
इस तमिल फिल्म बोब्बिली राजा के लिए जब दिव्या को साइनिंग अमाउंट के बारे में पूछा गया तो दिव्या को साइनिंग अमाउंट क्या होता है, ये पता तक नहीं था। फिल्म के प्रोड्यूसर भी उनके भोलेपन से हैरान रह गए थे। इस फिल्म की कामयाबी के बाद दिव्या को हिंदी फिल्मों में काम करने के ऑफर मिलने लगे।
View this post on Instagram
हिंदी फिल्मों में दिव्या भारती (Divya Bharti) ने तहलका मचा दिया था। बहुत ही कम समय में युवाओं के दिल की धड़कन बन गई थीं। उनकी खूबसूरती, एक्टिंग और मासूमियत के लोग दीवाने हो गए थे। साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म दीवाना के लिए दिव्या भारती को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर और शाहरुख खान लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे।
दिव्या भारती ने सनी देओल, गोविंदा, सलमान खान, शाहरुख खान, ऋषि कपूर, जितेंद्र, आमिर खान, सुनील शेट्टी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया था। दिव्या भारती ने अपनी इस छोटी सी जिंदगी में सफल करियर और शादीशुदा जिंदगी भी जी थी। उन्होंने निर्देशक-निर्माता साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी।
बता दें कि दिव्या भारती और साजिद नाडियाडवाला की मुलाकात गोविंदा की फिल्म शोला और शबनम के सेट पर हुई थी और इसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। 10 मई 1992 को इस कपल ने शादी कर ली थी। साजिद से शादी करने के लिए दिव्या ने इस्लाम धर्म भी कबूला था।
जब दिव्या भारती की 5 अप्रैल 1993 को रात 11 बजे मुंबई के वर्सोवा में अपने पांचवें मंजिल के अपार्टमेंट की बालकनी से दिव्या गिर गई थीं और उनकी मौत हो गई थी। दिव्या की मौत से पूरे देश में मातम छा गया था। उनकी मौत कैसे हुई ये राज आज तक सामने नहीं आया है।