Friday, March 29, 2024
HomeBollywoodLeena Chandvarkar:कैसे हुई थी लीना चंदावरकर (Leena Chandvarkar) की शादी 20 साल...

Leena Chandvarkar:कैसे हुई थी लीना चंदावरकर (Leena Chandvarkar) की शादी 20 साल बड़े किशोर कुमार (Kishore Kumar) से 

Leena Chandvarkar:आज हम बातें कर रहे हैं 70 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री लीना चंदावरकर (Leena Chandvarkar) के बारें में। उस दौर में लीना चंदावरकर (Leena Chandvarkar) की खूबसूरती के चर्चे के हर किसी की जुबां पर छाए हुए थे। (Leena Chandvarkar) की फिल्म महबूब की मेहंदी फिल्म का गाना जाने क्यों लोग मोहब्बत करते हैं बहुत मशहूर हुआ। इस गाने को खासतौर पर लीना की उपस्थिति ने और भी मशहूर कर दिया था। जानिए उस किस्से के बारे में कैसे लीना चंदावरकर (Leena Chandvarkar) की शादी 20 साल बड़े किशोर कुमार (Kishore Kumar) से हुई थी।

Leena Chandvarkar:आज हम बातें कर रहे हैं 70 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री लीना चंदावरकर (Leena Chandvarkar) के बारें में। उस दौर में लीना चंदावरकर (Leena Chandvarkar) की खूबसूरती के चर्चे के हर किसी की जुबां पर छाए हुए थे। (Leena Chandvarkar) की फिल्म महबूब की मेहंदी फिल्म का गाना जाने क्यों लोग मोहब्बत करते हैं बहुत मशहूर हुआ। इस गाने को खासतौर पर लीना की उपस्थिति ने और भी मशहूर कर दिया था। जानिए उस किस्से के बारे में कैसे लीना चंदावरकर (Leena Chandvarkar) की शादी 20 साल बड़े किशोर कुमार (Kishore Kumar) से हुई थी।

लीना चंदावरकर (Leena Chandvarkar) को फिल्मों में लाने का श्रेय जानेमाने अभिनेता सुनील दत्त साहब को जाता है। लीना फ्रेश फेश कॉम्पटीशन के बाद कई विज्ञापनों में नजर आयीं। इसी दौरान सुनील दत्त की नजर लीना पर पड़ी। वो अपने भाई सोमू दत्त को लेकर वो एक फिल्म बना रहे थे। इस फिल्म के लिए दत्त साहब को एक नई अदाकारा की तलाश थी। ऐसे में उनकी तलाश लीना पर जाकर खत्म हुई। उन्होंने लीना चंदावरकर (Leena Chandvarkar) को ये फिल्म ऑफर की। लीना चंदावरकर (Leena Chandvarkar) ने तुरंत ही फिल्म के लिए हां कह दिया। साल 1968 में ये फिल्म रिलीज हुई इसका नाम था मन का मीत। मन का मीत फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई। ऐसे रातों रात लीना चंदावरकर (Leena Chandvarkar) मशहूर हो गईं।

70 के दशक में हेमा मालिनी और मुमताज को टक्कर देने वाली अभिनेत्री लीना चंदावरकर (Leena Chandvarkar)  बन चुकी थीं। राजेश खन्ना के साथ महबूब की मेहंदी फिल्म में उनके काम को बहुत पसंद किया गया। लीना ने कल आज और कल, खिलौना, झील के उस पार, रेशम की डोरी, खान दोस्त, गंगा की सौगंध, हंसते जख्म, हमजोली, मनचली जैसी कई फिल्मों में काम किया।

इसके बाद 25 साल की उम्र में लीना चंदावरकर (Leena Chandvarkar) ने सिद्धार्थ बंडोकर से शादी करके फिल्मों से दूरी बना ली थी। लेकिन शादी के कुछ वक्त के बाद ही सिद्धार्थ बंडोकर को गोली लग गई और उनका निधन हो गया। पति के निधन के बाद लीना पूरी तरह से टूट गई थीं। फिर उनकी जिंदगी में मशहूर गायक और अभिनेता किशोर कुमार (Kishore Kumar) की एंट्री हुई। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करने लगे और शादी करने के लिए तैयार हो गए। लेकिन लीना चंदावरकर (Leena Chandvarkar) के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे क्योंकि किशोर कुमार उनसे 20 साल बड़े थे। ऊपर से उनकी तीन-तीन शादियां पहले हो चुकी थी।

लेकिन लीना चंदावरकर (Leena Chandvarkar) किशोर कुमार (Kishore Kumar) से रिश्ता तोड़ने के लिए तैयार नहीं थीं। अंत में जाकर दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद किशोर कुमार और लीना का एक बेटा हुआ जिनका नाम सुमित कुमार है। इस शादी के भी कुछ सालों के बाद किशोर कुमार की मौत हो गई। एक बार फिर से 37 साल की उम्र में लीना चंदावरकर (Leena Chandvarkar) विधवा हो गईं।

RELATED ARTICLES

Most Popular