Tuesday, March 25, 2025
HomeBollywoodGovinda: नीलम (Neelam) के प्यार में दीवाने थे गोविंदा (Govinda)

Govinda: नीलम (Neelam) के प्यार में दीवाने थे गोविंदा (Govinda)

Govinda:80-90 के दशक में हिंदी सिनेमा जगत में गोविंदा (Govinda) और नीलम (Neelam) की जोड़ी सुपरहिट जोड़ी थी। रील लाइफ में बनी गोविंदा (Govinda) और नीलम (Neelam) की जोड़ी रियल लाइफ की भी जोड़ी बन गई थी। उस वक्त दोनों के अफेयर की खबरें खूब जोर-शोर से चली थी। अखबारों के हेड लाइन पर गोविंदा (Govinda) और नीलम (Neelam) के प्यार के किस्से हुए करते थे। गोविंदा (Govinda) नीलम (Neelam) के प्यार में दीवाने थे। दर्शकों को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद नहीं थी। लेकिन ये प्यार मुकाम तक नहीं पहुंच पाया क्योंकि गोविंदा (Govinda) की मां दोनों की बीच आ गई थीं।

Govinda:80-90 के दशक में हिंदी सिनेमा जगत में गोविंदा (Govinda) और नीलम (Neelam) की जोड़ी सुपरहिट जोड़ी थी। रील लाइफ में बनी गोविंदा (Govinda) और नीलम (Neelam) की जोड़ी रियल लाइफ की भी जोड़ी बन गई थी। उस वक्त दोनों के अफेयर की खबरें खूब जोर-शोर से चली थी। अखबारों के हेड लाइन पर गोविंदा (Govinda) और नीलम (Neelam) के प्यार के किस्से हुए करते थे। गोविंदा (Govinda) नीलम (Neelam) के प्यार में दीवाने थे। दर्शकों को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद नहीं थी। लेकिन ये प्यार मुकाम तक नहीं पहुंच पाया क्योंकि गोविंदा (Govinda) की मां दोनों की बीच आ गई थीं।

साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म इल्जाम में गोविंदा (Govinda) और नीलम (Neelam) ने पहली बार साथ में काम किया था। ये जोड़ी इतनी हिट हो गई थी कि दोनों ने साथ में मिलकर बैक टू बैक 14 फिल्मों में काम किया। गोविंदा (Govinda), नीलम (Neelam) के प्यार में इस कदर दीवाने थे कि वो उनसे शादी करना चाहते थे। उस वक्त गोविंदा (Govinda) की सगाई सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) से हो चुकी थी। लेकिन गोविंदा (Govinda) सुनीता से सगाई तोड़कर नीलम (Neelam) से शादी करने को तैयार हो गए थे। जब गोविंदा की मां को इस बात के बारें में जानकारी मिली तो वो काफी गुस्सा हो गईं।

उन्होंने गोविंदा को हिदायत दी कि वो सुनीता से ही शादी करें। फिर बेबस होकर गोविंदा (Govinda) को आखिरी में सुनीता से शादी करनी पड़ी। कहते हैं नीलम (Neelam)  को लेकर गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) में खूब झगड़े होते थे। गोविंदा चाहते थे कि सुनीता, नीलम की जैसी बन जाए लेकिन सुनीता को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @bollywood.fan.song

 

RELATED ARTICLES

Most Popular