Akshay Kumar:बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्में इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही है। फिल्में फ्लॉप होने के बावजूद उनके पास अपकमिंग फिल्मों की लाइन लगी हुई हैं। इसी बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म कठपुतली का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है।
View this post on Instagram
हाल ही में खिलाड़ी कुमार ने अपने इंस्टा हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है, जो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कठपुतली’ का मोशन पोस्टर है। इस मोशन पोस्टर के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा, ‘ये खेल पावर का नहीं, माइंड का है और इस माइंड गेम में आप और मैं…सब #कटपुतली हैं’।
तमिल फिल्म रत्सासन एक साइको किलर की कहानी है, जो स्कूल की बच्चियों को अपना शिकार बनाता है। इस फिल्म में लीड किरदार एक्टर विष्णु विशाल ने निभाया था। अब अक्षय कुमार इस फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आयेंगे वहीं रकुल प्रीत सिंह उनके साथ नजर आयेंगी। कठपुतली 2 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। फिल्म का ट्रेलर 20 अगस्त को आउट किया जायेगा।