Aryan Khan:शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को मुंबई के चर्चित क्रूज ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है। शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 6000 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की इस चार्जशीट में आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम नहीं है।
View this post on Instagram
इस क्रूज ड्रग्स केस की चार्टशीट में मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट को क्लीन चिट नहीं मिली है। ये दोनों ही ड्रग्स केस में आरोपी बताए गए हैं। अरबाज मर्चेंट शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के दोस्त हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सीनियर ऑफिसर संजय कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एनसीबी को आर्यन खान (Aryan Khan) और अन्य पांच लोगों के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले।
संजय कुमार सिंह ने कहा आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपितों के पास नशीला पदार्थ पाया गया था। 14 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। बाकी छह लोगों के खिलाफ सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है।
बता दें कि बीते साल 2 अक्टूबर को Cordelia Cruise शिप पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने छापा मारा था। क्रूज पर हो रही रेव पार्टी में ड्रग्स होने की बात सामने आयी थी जिसपर एनसीबी के द्वारा रेड पड़ी थी। इस पार्टी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) भी अपने दोस्तों के साथ मौजूद थे। आर्यन खान (Aryan Khan) को इस मामले में 28 दिनों तक जेल में रखा गया था। काफी मशक्कत के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने बेटे को जेल से छुड़वाया था।