Vyjayanthimala:वैजयंती माला (Vyjayanthimala) हिंदी सिनेमा जगत में 50-60 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रहीं। वो एक ऐसी अभिनेत्री रहीं जिनमें हुनर की कोई कमी नहीं थी। एक्टिंग से लेकर डांस हर कुछ वैजयंती माला (Vyjayanthimala) का लाजवाब रहा। उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत से लेकर साउथ इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन काम से वाहवाही लूटी। आइये जानते हैं उस किस्से के बारे में दब वैजयंती माला (Vyjayanthimala) इलाज करवाते-करवाते डॉक्टर को दिल दे बैठी थीं।
View this post on Instagram
13 साल की छोटी उम्र में वैजयंती माला (Vyjayanthimala) ने अपने सिने करियर की शुरुआत कर ली थी। उनकी पहली फिल्म तमिल का नाम वड़कई है। साल 1951 में उन्होंने फिल्म बहार से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखा। वैजयंती माला की मशहूर फिल्में नई दिल्ली, नया दौर, आशा, संगम, देवदास, मधुमती,साधना, गंगा यमुना, लीडर और संघर्ष जैसी कई फिल्में रहीं। वैजयंती माला (Vyjayanthimala) हिंदी सिनेमा जगत की ऐसी पहली अदाकारा रहीं जिन्हें एक्ट्रेसस में सुपरस्टार का नाम मिला। देवदास में वैजयंती माला (Vyjayanthimala) की शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें अवार्ड से नवाजा गया।
View this post on Instagram
उस दौर में वैजयंती माला (Vyjayanthimala) और दिलीप कुमार की जोड़ी हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर जोड़ी बन चुकी थी। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया। साथ में काम करते-करते वैजयंती माला और दिलीप कुमार एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। इसके बाद वैजयंती माला और राजकपूर के प्यार के किस्से भी सामने आए। इस बात की भनक जब राज कपूर की पत्नी को लगी तो उन्होंने इन खबरों से साफ मना कर दिया था। फिल्म ‘संगम’ के बाद राज कपूर और वैजयंती माला ने एक-दूसरे से दूरी बना ली और सुपरहिट जोड़ी टूट गई।
एक बार वैजयंती माला (Vyjayanthimala) को निमोनिया हो गया। वो अपना इलाज कराने के लिए डॉ.चमनलाल बाली के पास गईं और उन्हीं से अपना इलाज कराने लगीं। इलाज के दौरान दोनों की मुलाकातें होने लगी और फिर दोनों का रिश्ता प्यार में बदल गया। 10 मार्च साल 1968 को वैजयंती माला और डॉक्टर चमनलाल बाली ने शादी कर ली। दोनों के एक बेटा भी है। आज भी लोग वैजयंती माला (Vyjayanthimala) को उनकी एक्टिंग, डांस और खूबसूरती को लेकर याद करते हैं। एक लंबे वक्त से वैजयंती माला (Vyjayanthimala) फिल्मों से दूर हैं और अपने परिवार के साथ टाईम स्पेंड कर रही हैं।