Salman Khan:सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर फैंस की एक्साइमेंट बढ़ी हुई है। फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है। फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के अलावा आयुष शर्मा और पूजा हेंगड़े भी हैं। अब फिल्म से सलमान खान (Salman Khan) का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें उनका लुक बहुत ही दिलचस्प लग रहा है।
View this post on Instagram
कभी ईद कभी दिवाली से सामने आया सलमान खान (Salman Khan) का लुक बहुत कमाल का लग रहा है। लंबे बालों, कूल सनग्लासेज और हाथ में स्टील की रॉड लिए सलमान का यह एग्रेसिव लुक फिल्म के एक्शन सीन की झलक दे रहा है। सलमान ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘नई फिल्म की शूटिंग शुरू।’
शेयर किए गए इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स खूब प्यार लुटा रहे हैं। रितेश देशमुख ने भी सलमान का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, भाऊ। फैंस तो भाईजान के इस लुक की खूब तारीफें कर रहे हैं। एक ने लिखा, सलमान भाई आग है इनके सामने सब राख है। दूसरे ने लिखा, शेर आया शेर। एक यूजर ने लिखा, खतरनाक। इसी तरह के खूब कॉमेंट आ रहे हैं।
बता दें कि इस फिल्म के जरिए बिग बॉस फेम शहनाज गिल भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। सलमान खान (Salman Khan) ने उन्हें कह दिया है कि वो जितनी भी फीस लेना चाहती हैं वो बता देें। फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है। पूजा हेंगड़े ने भी बीते कल फिल्म से पोस्टर किया था।