Sunday, September 8, 2024
HomeBollywoodDaag: इस फिल्म को बनाने के लिए राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने...

Daag: इस फिल्म को बनाने के लिए राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने दिया था यश चोपड़ा (Yash Chopra) का साथ

Daag: 27 अप्रैल 1973 को रिलीज हुई फिल्म दाग (Daag) को आज 49 साल पूरे हो गए हैं। यश चोपड़ा (Yash Chopra) के द्वारा निर्मित की गई ये उनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म को बनाने के लिए राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने यश चोपड़ा (Yash Chopra) का साथ दिया था। यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने अपने दम पर पहली फिल्म दाग (Daag) बनाई और ये सुपरहिट रही। फिल्म में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna), शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore), राखी गुलजार (Rakhee Gulzar) मुख्य भूमिका में थे जबकि मदन पुरी, कादर खान, प्रेम चोपड़ा और ए के हंगल ने सपोर्टिंग रोल निभाया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

यश चोपड़ा पहले अपने भाई बी आर चोपड़ा के साथ काम करते थे। जब यश चोपड़ा ने अपने प्रोडेक्शन यशराज बैनर की नींव रखी थी तब उन्हें पैसे की काफी दिक्कत थी। यश ने जब राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से इस फिल्म को लेकर बात की तो उन्होंने तुरंत हां कह दिया। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने यश चोपड़ा (Yash Chopra) से यह कह दिया कि उन्हें फीस तब दे देना जब उन्हें फाइनेंसर मिल जाए। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने यश चोपड़ा (Yash Chopra) को इस फिल्म के वक्त बहुत साथ दिया। उस वक्त राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) सुपरस्टार थे। उनके नाम पर फिल्में बिकती थीं। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के नाम पर यश चोपड़ा (Yash Chopra) को फाइनेंसर भी आसानी से मिल गए।

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने इस फिल्म में बेहतरीन रोमांटिक रोल प्ले किया था बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत तो धीमी थी लेकिन कुछ ही दिन में थिएटर्स में सुपरस्टार राजेश का ऐसा परंचम लहराया कि फिल्म सुपरहिट हो गई। जहां फिल्म की कहानी बेहतरीन थी। वहीं इसके गाने और डायलॉग्स आज भी लोगों को याद है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular