Chhavi Mittal: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) बीते कई वक्त से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं। लेकिन इस बीमारी से निजात पाने के लिए हाल ही में छवि ने ब्रेस्ट सर्जरी ने करवाई है। सर्जरी करवाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास संदेश लिखा है। इस दौरान उन्होंने सामने आयी चुनौतियों के बारें में भी फैंस के साथ अपने अनुभव को साझा किया।
View this post on Instagram
छवि ने अपनी एक तस्वीर को साझा किया और साथ ही पोस्ट में लिखा, जब एनेस्थिसियोलॉजिस्ट ने मुझे अपनी आंखें बंद करने और कुछ अच्छा सोचने के लिए कहा, तो मैंने देखा कि मेरी सुंदर ब्रेस्ट पूरी तरह से हेल्दी है… और फिर मैं सर्जरी में चली गई। अगली बात जो मुझे पता है, मैं कैंसर फ्री हो गई।’ सर्जरी में लगे समय की डिटेलिंग को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा,’सर्जरी 6 घंटे तक चली, कई प्रोसेस किए गए, और इसके ठीक होने में लंबा वक्त लगेगा, लेकिन अच्छी बात ये है कि ये अब बेहतर होने वाला है। सबसे बुरा वक्त खत्म हो गया है।
आपकी प्रार्थनाएं मेरे साथ थीं और मुझे अब और भी उनकी जरूरत है, क्योंकि मैं बहुत दर्द में हूं। दर्द, जो मुझे उस बड़ी लड़ाई की याद दिलाता है जिसे मैंने अभी-अभी अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ जीता था। मेरे साथ बने रहने के लिए आप लोगों का धन्यवाद। आपके संदेशों ने मेरी आंखों में आंसू ला दिए। अभी प्रार्थनाएं बंद मत करो।
छवि के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। साथ ही best wishes दे रहे हैं। बता दें कि छवि टीवी के पॉपुलर शोज नागिन, अदालत और विरासत में काम कर चुकी हैं।