Gurmeet Choudhary: टीवी की दुनिया के क्यूट कपल गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) बीते कुछ दिनों पहले ही एक प्यारी सी नन्हीं परी के पैरेंट्स बने हैं। बच्ची के आने से कपल की जिंदगी गुलजार हो गई है। गुरमीत और देबीना एक लंबे वक्त से इस पल का इंतजार कर रहे थे। अब गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने अपनी नन्हीं परी का नाम सबको बताया है।
View this post on Instagram
देबीना और गुरमीत ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर बच्ची के बैक साइड की तस्वीर शेयर की है। बच्ची पूरी तरह से एक कपड़े में कवर है और बच्ची के पैरों की तरफ इंग्लिश में लियाना लिखा हुआ है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए देबीना ने कैप्शन में लिखा, हैलो सोशल मीडिया वर्ल्ड हमने अपनी बेटी का नाम लियाना रखा है। हमारी प्यारी बेटी लियाना का इंस्टाग्राम पर स्वागत है।”
कुछ ही दिनों पहले ही देबिना ने अपने फैंस से ‘एल’ अक्षर से शुरू होने वाले नामों के सजेशन मांगे थे। देबिना ने बेटी को जन्म देने के तुरंत बाद हॉस्पिटल के कमरे से रिकॉर्ड किया गया एक व्लॉग साझा किया था। इस व्लॉग में वह कहती नजर आ रही थी कि,”हमें एक अक्षर मिला है और हमें उससे शुरू होने वाले लड़कियों के नामों के बारे में सोचना है।” और इसके बाद दोनों ने अपने हाथों की मदद से ‘एल’ बनाकर दिखाया था। देबिना आगे कह रही थीं कि “हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि ‘एल’ अक्षर से एक नाम सुझाएं जिसका अर्थ अच्छा हो, जो इंटरनेशनल भी लगे, और जिसका संस्कृत में भी बहुत अच्छा अर्थ हो।”
View this post on Instagram
दो दिन पहले भी देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने इंस्टा हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था, बेबी के घर आने का छठा दिन पूरे परिवार के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया। असल में जब पूरा परिवार साथ हो तो हर दिन सेलिब्रेशन होता है और आप हमारे परिवार का एक और हिस्सा हो, मेरी प्यारी सी गुड़िया।