अजय देवगन : अब बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी ओटीटी प्लेटफार्म पर अपना डेब्यू कर लिया है। अजय देवगन डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस से अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। इस वेब सीरीज की रिलीज डेट का भी ऐलान हो चुका है।
अजय देवगन की बेव सीरीज रुद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर शनिवार को होगा रिलीज
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिये इस वेब सीरीज के ट्रेलर डेट ती अनाउंसमेंट कर दी है। डिज्नी प्लस ने रुद्र से अजय देवगन का फर्स्ट लुक शेयर किया है और साथ ही जानकारी दी है कि शनिवार को सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया जायेगा।
View this post on Instagram
पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आयेंगे अजय
इस वेब सीरीज में अजय देवगन के अलावा एशा देओल, राशि खन्ना, अश्विनी कालसेकर, अतुल कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी, मिलिंद गुणाजी और लूक केनी अहम किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। सीरीज में अजय देवगन एक अंडर कवर पुलिस अफसर की भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे। अजय देवगन का ये किरदार अब तक निभाये गये किरदारों से बिल्कुल अलग होने वाला है।
ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज लूथर (Luther) का भारतीय रूपांतरण है
बता दें कि अजय देवगन की डेब्यू वेबसीरिज रुद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज लूथर (Luther) का भारतीय रूपांतरण है। इस सीरीज में जब नील क्रॉस रचित सीरीज में इदरिस एल्बा ने डीसीआई जॉन लूथर का किरदार निभाया था। अब तक सीरीज के पांच सीजन आ चुके हैं। अब अप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज ने मिलकर इसका भारतीय रुपांतरण तैयार किया है, जिसमें अजय देवगन अहम भूमिका में हैं।
आपको याद होगा पिछले साल अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया भी डिज्नी हॉट स्टार पर ही रिलीज हुई थी।