Malaika Arora: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का बीते दिनों कार एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के चेहरे और सिर पर चोट लग गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। एक्सीडेंट के बाद मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपना फेस दिखाया है। जो तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने ऑफिशियल इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट दिया है। शेयर की गई तस्वीर में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) में पहले की तरह ही खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि उनके फेस पर चोट के हल्के-हल्के निशान नजर आ रहे हैं। मलाइका ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हीलिंग’। इसका मतलब है कि वह ठीक हो रही हैं।
View this post on Instagram
बीते दिनों ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने अपना एक्सीडेंट एक्सपीरियंस शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘बीते कुछ दिन और मेरे साथ हुई घटनाएं अविश्वसनीय रही हैं। जब मैं इनके बारे में सोचती हूं, तो यह बिल्कुल फिल्म के एक सीन की तरह लगता है, जो कभी हुआ ही न हो। शुक्र है कि एक्सीडेंट के बाद मेरे गार्जियन एंजल, स्टाफ ने मेरी खूब देखभाल की जिन्होंने हॉस्पिटल तक पहुंचने में मेरी मदद की, उन लोगों को भी शुक्रिया। मेरा परिवार हर वक्त मेरे साथ खड़ा रहा’।