Tuesday, December 3, 2024
HomeBollywoodAbhishek Bachchan : कैदियों के साथ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने खाया...

Abhishek Bachchan : कैदियों के साथ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने खाया खाना 

Abhishek Bachchan : जूनियर बच्चन यानि की अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दसवीं को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर ही समझ में आ रहा है कि फिल्म की कहानी जबरदस्त होने वाली है। हाल ही में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने फिल्म की शूटिंग को लेकर अपने अनुभव को साझा किया। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने इंटरव्यू भी जेल में ही बैठकर दिया।

Abhishek Bachchan : जूनियर बच्चन यानि की अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दसवीं को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर ही समझ में आ रहा है कि फिल्म की कहानी जबरदस्त होने वाली है। हाल ही में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने फिल्म की शूटिंग को लेकर अपने अनुभव को साझा किया। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने इंटरव्यू भी जेल में ही बैठकर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

आपको बता दें कि दसवीं फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को दिखाया जायेगा कि वो जेल के अंदर से ही दसवीं की परीक्षा देते हैं। इस फिल्म की शूटिंग जेल में ही हुई है। इसलिए फिल्म के मुख्य किरदार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपना इंटरव्यू भी जेल के अंदर ही दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मेरा कैरेक्टर गंगा इसी बैरक में लॉन्च हुआ था। इसी जगह पर हमने 6 हफ्ते तक फिल्म की शूटिंग की और हर दिन हम लोग यहीं पर आते थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

मैं इस बात के लिए खुश हूं कि मुझे इस जगह शूटिंग करने की परमिशन मिली। फिल्म के डायरेक्टर तुषार ने शूटिंग के लिए सेट बनाने के फैसले को दरकिनार किया और असली जेल में शूटिंग करने के बारे में सोचा। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बोले की ये एक सच बात है कि जो माहौल आपको रियल लोकेशन्स पर मिल जाता है उसे रिक्रिएट कर के शूट करने में वैसा मजा नहीं आता है।  मुझे ऐसा लगता है कि एक एक्टर के तौर पर शुरुआत में हम थोड़ा घबराए हुए थे।

जेल के कैदियों के बारें में जूनियर बच्चन ने बताया कि कैदी बहुत सपोर्टिव थे। हमारे दिमाग में देश की जेल को लेकर पहले से बनाई हुई धारणा थी जो वहां जाकर दूर हो गई। मैंने उनके साथ बहुत वक्त बिताया। उनके साथ मिलकर खाना भी खाया।

बता दें कि फिल्म दसवीं नेटफ्लिक्स पर 7 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी। फिल्म में अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular