Wednesday, April 16, 2025
HomeBollywoodAbhishek Bachchan : बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की तारीफ में अमिताभ बच्चन...

Abhishek Bachchan : बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की तारीफ में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कही ऐसी बात 

Abhishek Bachchan : बीते कल अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) स्टारर फिल्म दसवीं का ट्रेलर रिलीज हुआ। ट्रेलर में जूनियर बच्चन की एक्टिंग देख कर हर कोई उनका फैन बन गया है। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ-साथ फिल्म की पूरी  टीम ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है। अब खुद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बेटे की तारीफ में दिल छू जाने वाली बात कह डाली है।

Abhishek Bachchan : बीते कल अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) स्टारर फिल्म दसवीं का ट्रेलर रिलीज हुआ। ट्रेलर में जूनियर बच्चन की एक्टिंग देख कर हर कोई उनका फैन बन गया है। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ-साथ फिल्म की पूरी  टीम ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है। अब खुद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बेटे की तारीफ में दिल छू जाने वाली बात कह डाली है।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दसवीं का ट्रेलर देखने के बाद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, “मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !” ~ हरिवंश राय बच्चन Abhishek तुम मेरे उत्तराधिकारी हो – बस कह दिया तो कह दिया !

पापा के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने लिखा, ”लव यू, पा। हमेशा और हमेशा के लिए।” इस पोस्ट पर अन्य लोगों ने भी खूब प्रतिक्रियायें दी। विजय ढिल्लों ने लिखा, ”सीनियर बच्चन जी आपने तो आज माना है, हम तो गुरु फिल्म देखकर ही मान गए थे। लगता है आपने नहीं देखी। सुपर एक्टिंग थी जूनियर बच्चन भाई की।” अमर एन.शर्मा ने कमेंट किया, ”आपके दादा जी की ये कविता आपके संघर्ष के लिए ही बनी है जैसे।”

बता दें कि दसवीं एक अनपढ़, भ्रष्ट और दिल से देसी राजनेता  राजनेता गंगा राम चौधरी यानि की अभिषेक बच्चन की कहानी है, जो जेल में एक नई चुनौती एजुकेशन का सामना करता है। अब दसवीं क्लास पास करना ही उसकी अगली मंजिल है। अभिषेक बच्चन एक अनपढ़ और देहाती, जाट अवतार में धमाल मचा रहे हैं। उनके डायलॉग्स भी काफी कमाल के हैं। यामी गौतम एक धाकड़ आईपीएस अधिकारी की भूमिका में धूम मचा रही हैं तो वहीं निम्रत कौर अपने पति की सबसे प्यारी कुर्सी के साथ उत्साही पत्नी के रूप में एक सरप्राइज के रूप में दिख रही हैं।

अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर द्वारा अभिनीत, दिनेश विजान और बेक माय केक फिल्मस द्वारा निर्मित, जियो सिनेमा एंड नेटफ्लिक्स पर 7 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular