Fighter : बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर और मंहगे स्टार मोस्ट हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन और गॉर्जियस ब्यूटी दीपिका पादुकोण पहली बार अपकमिंग फिल्म फाइटर ((Fighter) में साथ में नजर आने वाले हैं। ऋतिक और दीपिका को साथ में देखने के लिए फैंस काफी बेसब्र हो रहे हैं। इस फिल्म की अनाउंसमेंट बीते साल ऋतिक रोशन के बर्थडे पर की गई थी। अब ऋतिक और दीपिका की फिल्म फाइटर की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
View this post on Instagram
खुद ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है। ऋतिक ने फिल्म का फर्स्ट टीजर शेयर करते हुए बताया दिया है कि फिल्म अगले साल 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऋतिक के इस पोस्ट ने फैंस की एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
SEPTEMBER
28th
…
2023.#Fighter pic.twitter.com/dHlnmm5xEw— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 10, 2022
फाइटर को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी ऋतिक रोशन उनके साथ फिल्म बैंग बैंग और वॉर में काम कर चुके हैं और वो दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था। अब दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगी हुई हैं।
ऋतिक और दीपिका की फिल्म फाइटर की शूटिंग इसी साल जून से शुरु होेने वाली है। फिल्म में ऋतिक और दीपिका का एक्शन अवतार दर्शकों को देखने को मिलेगा। इस फिल्म के लिए बहुत से एक्शन सीन्स फिल्माए जाएंगे। फिल्म की शूटिंग दुनियाभर के कई देशों में की जाएगी।
फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि ये हमारे देश की तीनों सेनाओं की वीरता, बलिदान और देशभक्ति को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन के साथ-साथ इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर भी अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।